कल ही की तो बात है ,मेरे मित्र ने कहा कि किस विषय पर ब्लॉग लिखोगी??मैंने कहा विषय तो बहुत से हैं,जैसे महंगाई,भ्रष्टाचार,बलात्कार,इनका बढ़ना और खुशियों का घटना..,
सरकार का आम जनता कि भावनाओ का फायेदा उठाना और आम जनता का खुद पर भरोसा ना होना |
लेकिन अब इन विषयों पर चर्चा करना एक मज़ाक लगता है,just a time pass...!!अब तो ये प्रतीत होता है की ये तो हमारे देश का कोई मुद्दा ही नहीं है | लोकपाल बिल का ज़बरदस्त समर्थन जनता की तरफ से,
लेकिन ख़ुद में कितना परिवर्तन करते हैं लोग....??रिश्वत लेना और देना किसका काम है.....??आम जनता का ही तो है ना....??अगर हम ना देने कि ठान लें तो लेने वाला कोई नहीं बचेगा,और रिश्वत लेने वालों का ये जुमला कि लेंगे नहीं तो घर कैसे चलेगा............देश चलेगा ये कोई नहीं सोचता ............लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरा देश एकमत हो गया,हम बदलेंगे जग बदलेगा, ऐसी सोच नहीं,दरअसल सोच ये है.....'वो बदलेंगे , फिर हम बदलेंगे'.....सब लखनऊ के नवाब हैं,पहले आप,पहले आप...........ट्रेन छूटती जा रही है परवाह नहीं , हम अन्य देशो से पिछड रहे हैं ,परवाह नहीं ............!!
गिने-चुने लोग हैं इमानदार जिनकी वजह से हमारा देश चल रहा है|
हमारा देश; क्या नाम है हमारे देश का???आप बता सकते हैं ??? इंडिया,हिंदुस्तान या भारत ?????
ये एक छोटा सा सवाल सुचना का अधिकार (RTI ) के माध्यम से RTI कार्यकर्ता मनोरंजन राय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से पुछा............,मंत्रालय के अधिकारियो के पास कोई जवाब नहीं था,उन्हों ने कहा की उनके पास इसकी कोई सुचना नहीं....!.सोचिये!!हमारी सरकार को अपने देश का अधिकारिक नाम नहीं पता..............!!पूरा संविधान लिखा गया और ये संविधान इंडिया का है,हिंदुस्तान का है या भारत का........ नहीं पता|
मनोरंजन राय का ये सवाल कुछ लोगों के लिए मनोरजन का विषय ज़रूर होगा लेकिन जो सुलझे हुए INDIANS ,हिन्दुस्तानी या भारतीय हैं उनके लिए ये शर्म की बात है..........|
इससे पहले की मैं कुछ कहूँ, मैं चाहूँगा की आप ये पृष्ट देखें.
ReplyDeletehttp://india.gov.in/govt/documents/hindi/part1.pdf
सबसे पहले आपको बधाई देता हूँ इतने सुन्दर post के लिए और उससे भी अच्छे शीर्षक के लिए..
मैं आपकी भावनाओं की क़द्र करता हूँ, और आपसे शत प्रतिशत सहमत भी हूँ!
हाँ आज सबसे बड़ी समस्या यही है की हम खुद ही भ्रष्ट हैं और दूसरों को सुधारने में लगे हैं!
मैं बस इतना जनता हूँ की अगर ऊपर वाला(पद में बड़ा) होता है, उसका प्रभाव ज्यादा होता है!
वैसे आज लोग कुछ अच्छा कर रहे हैं तो मैं उनका साथ देना चाहता हूँ! और इसी के साथ साथ खुद को सुधारने में भी लगे हैं !
आशा है की आप बुरा नहीं मानेंगी !
This is always a great Pleasure to read you...
JAI HIND !
... है मेरी, तो आप अपने ब्लॉग पर मेरे दोस्त होगा. मैं इंडोनेशिया की लापरवाह था, मैं pinggin मेरी अपने ब्लॉग पर इस साइट में शामिल हों ... धन्यवाद
ReplyDeleteCasino Games For Sale - DrMCD
ReplyDeleteThere are two types of casino games that you can play 서귀포 출장샵 on PC (PC, MAC, and 인천광역 출장마사지 MAC). The first 여수 출장샵 is 안양 출장안마 slots, casino 진주 출장안마 games, and more. The second